लक्सर

10 हजार के इनामी आरोपी को लक्सर व खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने तुगलपुर से किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार बदल रहा था अपने ठिकाने

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली और खानपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे, एक दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने जानकारी देते हुए बताया कि इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा अभियान के तहत फरार आरोपियों पर प्रभारी कार्यवाही करने हेतू हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेद्र डोबाल द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में लक्सर व खानपुर पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के संयुक्त टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि गठित पुलिस की टीम ने फरार चल रहे दस हजार रुपये के एक इनामी आरोपी को तुगलपुर गांव से गिरफ्तार किया है, जो खानपुर थाने से गुंडा एक्ट में जिला बदर था और पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा था। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी गुरमीत पुत्र पप्पू खानपुर गांव का निवासी हैं, जिसके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में, लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल पंचम, कांस्टेबल जगत सिंह, एसआई रुकम सिंह थाना खानपुर सहित हेड कांस्टेबल जयपाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button