रुड़की

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना के बारे में मेयर गौरव गोयल ने दी जानकारी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने राजपूताना स्थित आवास पर ई-श्रम कार्ड कैम्प का उद्घाटन कर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा जनहित के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा भी लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ई-श्रम कार्ड योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से आम लोगों को रोजगार एवं आर्थिक क्षेत्र में सहायता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर अनूप शर्मा, अविनाश त्यागी, सार्थक गोयल, मनोज कश्यप व सोनिया राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button