हरिद्वार

जरूरतमंद बच्चों और लोगो के साथ मनाया रघुनंदन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम: विनीता सिकोरिया

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कई वर्षों बाद प्रभु श्री राम का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम से लगभग पूरे देश भर में अलग-अलग तरीके से मनाने गया, किसी ने दिवाली के रूप में भी देखा गया। वही वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन (रजि) विनीता सिकरिया ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों जो सर्दियों में सड़क किनारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन लोगों को उनकी जरूरत के उनकी हिसाब से नई जैकेट, गर्म टोपी, गर्म जुराबे व महिलाओं को शॉल वितरण किए गए। वही फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्ति कुमार ने हर साल दिवाली पर जो खुशी लोगों को प्राप्त होती है वह इस साल जनवरी में प्रभु श्री राम के मंदिर पर बनने पर सभी बहुत खुशी का आनंद महसूस हुआ है, जिसको विश्व भर में काफी बड़ी धूमधाम से मनाया गया, समाचार के माध्यम से भी उन्होंने अपनी वह संस्था की तरफ से सभी को बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। साथ में इन जरुरत मंद बच्चों के साथ समय विताकर उनकी खुशियां देखकर सभी का बहुत मन प्रसन्न हुआ। संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी चलाए जाएंगे। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सोनिया अरोड़ा, प्रिया अरोड़ा, निधि अग्रवाल, प्रीति आहूजा व विनीता सिकोरिया आदि सभी के द्वारा यह कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button