रुड़की

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पंडित सुधीर भारद्वाज ने बताया कथा का महत्त्व

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित सुधीर भारद्वाज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण करने से कलयुग में पाप से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। श्रीमद्भागवत में ज्ञान का भंडार मौजूद है, जिसके सुनने से भक्तों को मोक्ष भी प्राप्त होता है। गणेशपुर स्थित भूमिया खेड़ा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में आज के प्रसंग सुखदेव जी के जन्म का वर्णन करते हुए पंडित भारद्वाज ने कहा की भागवत कथा के सुनने से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है और वह स्वयं को सफल बना कर धर्म के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाता है। कथा में पहुंचे मेजर गौरव गोयल ने भी श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा का बड़ा महत्व है और इसके सुनने से मनुष्य में धर्म भक्ति का संचार और अच्छे संस्कारों की उत्पत्ति होती है। कथा में मेयर गौरव गोयल में आरती में भाग लिया तथा उन्होंने पंडित भारद्वाज को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी, रीना शर्मा, सोनिया शर्मा, राहुल देव शर्मा, राकेश उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button