देहरादून
कालसी पुलिस ने 3 घंटे के भीतर किया चोरी का सामान सहित चोर को गिरफ्तार
राहुल दिवाकर देहरादून सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राहुल दिवाकर) देहरादून। 30 अप्रैल 2022 कोपालु पुत्र रामपाल नि० सहापुर कल्याणपुर थाना सहसपुर देहरादून हाल तैनाती बैलदार एन०एच आईएसबीटी देहरादून द्वारा थाना पर आकर लिखित सूचना दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग हर्बतपुर यमुनोत्री उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मे बेलदार पद पर तैनात हैं, मेरी देखरेख मे NH हर्बतपुर से जुड्डो लोहारी तक है, जब में आज 30 अप्रैल को अपनी साइट पर कार्य करने गया तो स्थान जुड्डो से 2 km नीचे कालसी की तरफ गया तो वहा पर मुख्य सडक वाहनों सुरक्षा हेतु कृष बरियर स्टील होलपास के जोड़ने हेतु लगाए गये थे, जिसमे से 24 पार्ट किसी के द्वारा चोरी कर लिए गये हैं। इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया, जिसपर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ वरिष्ठ अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त चोरी के शीग्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसपर कालसी थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया, तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस सूत्रों को अवगत कराया गया, और पूर्व में इस प्रकार की चोरी में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी, इसी क्रम में 30 अप्रैल की शाम को सूचना मिली कि जिस चोर ने की कृष प्लैट्स चोरी की है वह जुड्डो की तरफ से अधेरे में निकलने की फिराक में हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जमना सोत तिराहे पर सघन चेकिंग प्रारम्भ की, कुछ दर पश्चात जुड्डो की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी जो करीब 20 मीटर पहले ही पुलिस टीम को देखकर रुककर मुड़कर जाने लगा जिसको शक होने पर दौड़कर मोके पर ही पकड़ लिया। तलाशी पर इसके कब्जे से 24 स्तील् की कृष प्लैट्स बरामद हुई, अभियुक्त को माल मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त को आज मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किया गया फुरकान पुत्र लतीफ उम्र 31 वर्ष नि० खुशहालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून है। पूछताछ पर अभि० फुरकान ने बताया कि मूल रूप से खुशहालपुर का ही रहने वाला हैं, मदरसे में कक्षा 2 तक पढ़ा हैं उसके बाद कबाड़ के काम में लग गया था, शादी शुदा हैं दो बच्चे हैं, ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पहाड़ो पर जाकर वहा रोड के किनारे लगी रलिंग्स आदि कुछ भी समान जिसको मोका मिलने पर निकालकर चोरी कर् विकासनगर कबाड़ी के पास बेच देता था, इसी प्रकार 2-3 दिन पहले जुड्डी रोड पर लोहारी की तरफ लगी कृष स्टील होलपास की 24 प्लेट्स को निकालकर छुपा दिया था, आज अपनी मोटरसाइकिल पर इनको लेकर विकासनगर कबाड़ी को बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया, इस प्रकार इसके द्वारा अन्य छोटी चोरी के सबंध में बताया गया है, प्राप्त तथ्यों का परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।