पिरान कलियर

प्रधान पीरपुरा द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लगातार करवाया जा रहा दवाई का छिड़काव

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर/मंगलौर। पीरपुरा नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) के द्वारा मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, टायफाइड, वेयरल, मलेरिया जैसी मौसमी बुखार एवं संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु ग्राम पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार के द्वारा पूरे गांव में चौथी बार दवाई का छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है, जो पूरे नारसन ब्लॉक में एक रिकॉर्ड है। शहर से चर्चा है की बहुत से गांव तो ऐसे भी सामने आए है जिनमे एक बार भी दवाई छिड़काव नही हुआ है ये दुर्भाग्य की बात है, इस मौके पर मोहम्मद इंतजार द्वारा बताया गया है कि पूरे गांव में समय समय पर संक्रमित एवं मौसमी बुखार एवं डेंगू, वेयरल, टायफाइड, मलेरिया आदि बीमारियां इस मौसम में मच्छरों द्वारा सक्रिय हो जाती है जिसके बचाव हेतु गांव में दवाई का छिड़काव एवं फॉगिंग समय समय पर की जा रही है, उन्होंने कहा की इस मौसम में चौथी बार दवाई छिड़काव का कार्य किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा और गांव में ये अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को इन बीमारियों से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button