हरिद्वार
पूर्वी गंगा नहर ने खोखा पटरी वालो को अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग उत्तरप्रदेश की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर आज पूर्वी नहर के खोखा व रेहड़ी पटरी वालो को पूर्वी गंगा नहर की तरफ से नोटिस जारी किए है। साथ ही जिलेदार संजय कुमार व रजनीश शर्मा द्वारा गेंड़ी खाता श्यामपुर में खोखा धारको को कल तक अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी। साथ ही कहा कि अतिक्रमण कल तक नहीं हटा तो होगी सख्त कार्रवाई। जिलेदार संजय कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण नहर पटरी का निर्माण कार्य भी अधूरा है।