लक्सर
गन्ना सेंटर मे रखें 4 कुंटल के लोहे के बाट चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, झबरेड़ा पुलिस ने भेजा जेल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। झबरेड़ा थाना पुलिस ने बीती 26 अप्रैल की रात में गन्ना सेंटर से लोहे के बांट चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया वादी सुमित कुमार द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, 26 अप्रैल की रात मे उनके इकबालपुर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल का गन्ना ग्रह सेंटर जो कि सुडोली गांव मे है, उसमें रखे लगभग 4 कुंतल लोहे के बाट चोरों ने चोरी कर लिए है। जिस पर कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारी गणों के निर्देशानुसार पुलिस की गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर अथक प्रयासों के चलते चेकिंग के दौरान लखनोता पुलिया के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मे एक अभियुक्त सचिन को गिरफ्तार कर किया गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे दो अभियुक्त फरार हो गए। उन्होंने बताया गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से 10 लोहे के बाट वजन 240 किलो बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने बताया उसने अपने अन्य 3 साथियों साकिब, हशीब व अमीर के साथ चोरी की थी और उसी दिन हमने कुछ बांट पुरकाजी बाजार में अमन नाम के कबाड़ी की दुकान पर बैचे थे। उन्होंने बताया तत्काल पुलिस की टीम ने अभियुक्त सचिन की निशानदेही पर पुरकाजी से अमन कबाड़ी की दुकान से 8 बांट वजन 1 कुंतल बरामद किए, वहीं दुकान से माल बरामद होने पर अभियुक्त अमन को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया दोनों अभियुक्त सचिन पुत्र राम कुमार त्यागी निवासी गदला कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश व अभियुक्त अमन पुत्र इसरार निवासी पुरकाजी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार चौकी प्रभारी लखनौता, एसआइ मनोज रावत, एसआइ सजय पूनिया, कांस्टेबल सुंदर, कांस्टेबल रामपाल, कांस्टेबल रणवीर आदि शामिल रहे।