रुड़की
कांग्रेस सेवादल का रुड़की महामंत्री बनाए जाने पर नीरज अग्रवाल ने किया पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने रुड़की निवासी नीरज अग्रवाल को कांग्रेस सेवादल का महामंत्री नियुक्त करते हुए कहा कि रुड़की में नीरज अग्रवाल संगठन के कार्यों को गति देते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। महामंत्री नियुक्त होने पर नीरज अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर संगठन में जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।महामंत्री नियुक्त होने पर नीरज अग्रवाल ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने तथा जनहित के मुद्दों को हल करने के लिए दिन-रात अपनी सेवा संगठन को देंगे। नगर कांग्रेस सेवादल में दायित्व मिलने पर कांग्रेसजनों ने भी उन्हें बधाई दी है। इस इस अवसर पर मंजू चौहान, सावित्री थापा, अंकित गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, संदीप चौधरी, रोहित कुमार तथा मुकेश आदि मौजूद रहे।