हरिद्वार
VIDEO: तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ साल की मासूम, खरोच तक नहीं आई डॉक्टर भी अचंभित
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। ऋषिकेश के भरत विहार क्षेत्र में एक कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। जहां अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रही डेढ़ वर्ष की मासूम बालकनी से सड़क पर गिर पड़ी फिर भी मासूम को खरोच तक नहीं आई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस प्रकार मासूम तीसरी मंजिल से नीचे गिरी इस दौरान नजारा देख स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया और उनकी पत्नी पार्षद तनु तेवतिया मासूम को सड़क से उठाने के लिए दौड़े। जिसके बाद मासूम को कार से एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मासूम के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान एक्स-रे और सीटी स्कैन तक किया गया। पार्षद विकास तेवतिया के मुताबिक मासूम की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। जिससे परिवार वालों ने राहत की सांस ली है। अब मासूम अपने परिजनों के साथ हंस खेल रही है। इस घटना को देखने और सुनने वालों के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही है कि यह कुदरत का ही करिश्मा है जो तीसरी मंजिल से गिरने के बाद भी मासूम सही सलामत है।