हरिद्वार
अमित खत्री ने की सांसद मनोज तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष ABDM युवाअमित खत्री (बहादुरगढ़-हरियाणा) ने मनोज तिवारी सांसद व पूर्व अध्यक्ष बीजेपी दिल्ली से शिष्टाचार मुलाकात की। सांसद मनोज तिवारी बहुत स्नेह के साथ अमित खत्री से मिले। तिवारी बहुत अच्छे अभिनेता/गायक के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुत करीबी व प्रिय भी है। इस मौके पर समाज के प्रति अहम चर्चा हुई। खत्री ने कहा देश के अंदर रजक समाज बहुत बड़ी तादाद में मौजूद है फिर भी पिछले काफी वर्षों से आरक्षण विसंगति झेल रहा है। 17 प्रदेशों में अनुसूचित जाति के आरक्षण में शामिल लेकिन 11 प्रदेशों में इस SC आरक्षण से वंचित है। कृपया करके उसको पूर्ण करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी के संज्ञान में लाने हेतु अनुरोध किया। सांसद होने के नाते लोकसभा सत्र मे सदन मे ये प्रशन उठाने हेतू आग्रह किया। व राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा के नाम से देश मे राजकीय अवकाश घोषित किये जाने हेतू लोकसभा सदन मे मांग उठाने हेतू आग्रह किया। दिल्ली मे रजक कल्याण बोर्ड के गठन हेतू भी सहयोग करने की मांग की व देश की राजधानी दिल्ली मे सरकार द्वारा राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा के नाम से भूमि अलॉट करवा उस पर छात्रवास व समाज के लिए कम्युनिटी सेंटर बना के देने हेतू निवेदन किया। हरियाणा मे निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है, रजक समाज को पूर्ण मौका दिये जाने हेतू निवेदन किया। आधुनिकता के युग में हम अपने संस्कार और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं आजकल की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर ज्यादा आकर्षित होते हुए अपनी सभ्यता से पिछड़ रही है इस संदर्भ में भी सांसद मनोज तिवारी से चर्चा हुई। इस दौर के गानो मे फुहड़ता साफ साफ शब्दो मे झलकती है। ऐसे गानो पर और बनाने वालो पर रोक लगनी चाहिए।संगीत व्यक्ति को ऊर्जा प्रदान कर मन को शांत करता है।पुराने गाने उनका संगीत उनके बोल आज भी सुनने मे सकून देते है। जिन गानो को सुन मन मे सकून आये ऐसे ही गाने कम्पोज होने चाहिए ये विचार मनोज तिवारी ने दिये। सांसद जी ने आश्वासन दिया जल्द ही समाज के मुद्दे प्रधानमंत्री के संज्ञान में जरूर लाएंगे, अमित खत्री ने सांसद मनोज तिवारी का हार्दिक धन्यवाद किया व उन्हे बहादुरगढ़ आने हेतू आमन्त्रित भी किया। तिवारी ने आश्वाशन दिया जल्द ही वो बहादुरगढ़ जरूर आएँगे।