
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जीवन मे उत्साह सफलता की कुंजी है। खेल के बिना जीवन मे उत्साह नही आ सकता। जीवन मे कठिनाईयों मे खडे रहने का जज्बा खेलों के माध्यम से ही पैदा होता है। बास्केटबॉल कोचिंग कैम्प के अवसर पर गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो0 आर०के०एस डागर ने शिवालिक हाई स्कूल के छात्रों को बास्केटबॉल कैम्प के अवसर पर खेल से जुडी बारिकियो के बारे जानकारी प्रदान कर रहे थे। उन्होने कहॉ कि जीवन मे मजबूती से खडा रहना बहुत जरूरी है। ओर यह मजबूती शारीरिक रूप से ही नही बल्कि मानसिक एवं इरादो मे भी होनी जरूरी है। समर वेकेशन मे खेल जहां शरीर को कुशलता प्रदान करता है वही पढाई मे एकाग्रता एवं रूचि को भी बढाता है। इसलिए खेल के माध्यम से पढाई की जटिलताओं को दूर करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है। प्रो० डागर ने पहले दिन बास्केटबॉल पर छात्रों को अपनी पकड मजबूत करने, बॉल को लेकर चलते समय की स्थिति एवं रिंग मे उछालने से जुडी जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्या सरोज बाला ने बताया कि समर कैम्प में शिवालिक जूनियर हाई स्कूल, रावली महदूद के साथ अन्य स्कूलों मे पढने वाले छात्र भी भाग ले रहे है। कैम्प का आयोजन दिनांक 26 मई से 15 जून तक प्रातः 7ः30 से 9ः00 बजे तक किया जा रहा है। कैम्प के पहले दिन 25 छात्रों ने भाग लिया। जिनमे प्रिंस चौहान, प्रिंस कौशिक, निशांत, सुमित तथा अमित, अंश, रोहन, आदित्य, अर्पित, शुभम, वंश मौर्या आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल परिसर की शिक्षिकाये जिनमे रूचि सिंह, पल्लवी राणा, निकिता तोमर आदि उपस्थित रही। इससे पहले स्कूल परिसर पहुॅचने पर प्रो० डागर का स्वागत डायरेक्टर पारूल सिंह एवं डॉ० संचित द्वारा बुके भेट करके किया गया।