देहरादून

पौड़ी पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया शत शत नमन

पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अहिंसा के मार्ग पर चलने की दिलाई शपथ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज के दिन पूरे विश्व में सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है। जिसमें देश के शहर गांव में जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन पौड़ी में समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ दोनों ही महापुरुषों की जयंती मनाई गई, जिसमें दोनों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए शत शत नमन किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए इन महान विभूतियों द्वारा देश के प्रति किए गए कार्यों कार्यों के सम्बंध में विस्तृत पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के पथ पर चलने की प्रेरणा दी गई। साथ ही अधीनस्थ पुलिस बल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों सत्य अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ करने हेतु कहा गया व इन महान विभूतियों के आदर्शों को भी आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर एसएसपी द्वारा सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने व सौहार्द बनाए रखने की भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं पौड़ी जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना चौकियों के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर पुलिस लाईन में कई पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button