
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद/ऋषभ चौहान) लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी संघीपुर निवासी सईद हसन ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे लिखा है। की वह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र सरफराज का अपहरण कर लिया है। और सरफराज के फोन से घर पर फोन कर 6 लाख की फिरौती भी मांगी है। बता दे कि युवक अपने घर से रुड़की जाने के लिए निकला था। जिसके बाद वह घर नही लौटा। वहीं लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाने पर एफ आई आर नंबर 421/22 धारा 364A आईपीसी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम गठित कर युवक की तलाश जारी है।