हरिद्वार

ब्लड कैंसर से पीड़ित था मासूम, हरकी पैड़ी लेकर पहुंचे परिजन, मौत

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर की पैड़ी क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम की गंगा स्नान के दौरान मौत हो गई। 5 वर्षीय मासूम को गंगा में डुबोकर हत्या करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। जानकारी के मुताबिक मासूम ब्लड कैंसर से पीड़ित था और जिसका एम्स में उपचार चल रहा था जहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए थे बीमारी से छुटकारा पाना मुश्किल था। गंगा स्नान कराने से मासूम ठीक हो जाएगा इस आशा से परिजन हरिद्वार लेकर आए थे। परिजनों के मुताबिक रास्ते में ही मासूम में दम तोड़ दिया था फिर भी उम्मीद थी गंगा स्नान करने से मासूम ठीक हो जाएगा। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया की मासूम ब्लड कैंसर से पीड़ित था, जिसकी रास्ते में मौत हो चुकी थी। उहोंने बताया की यह हत्या है या मौत ब्लड कैंसर से हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। यदि हत्या करने जैसी कोई घटना सामने आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button