हरिद्वार

खेल महाकुंभ में अंडर 17 आयु वर्ग में फाइनल मैच में देहरादून को हराकर हरिद्वार बना चैंपियन, गोल्ड मेडल जीता

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ वर्ष 2023–24 बालक वर्ग में देहरादून में आयोजित प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में आयु वर्ग 17 में हरिद्वार जनपद की टीम ने फाइनल मैच मे देहरादून की टीम को हराकर उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार जीत दर्ज की। मैच जीतने के बाद हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ियों को रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक और हरिद्वार जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक आदेश चौहान ने गौतम फार्म स्थित गंगा बास्केटबॉल अकादमी पर खिलाड़ियों को माला पहना कर पुरस्कार किया और उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का खेलो इंडिया अभियान आज जहां पूरे देश में खेल को आगे बढ़ा रहा है। वही उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खिलाड़ी उदयमान योजना भी राज्य के कोने कोने में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से भी उत्तराखंड सरकार खेल को आगे बढ़ा रही है और इन खिलाड़ियों ने हरिद्वार जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा आज खेलकूद के माध्यम से जहां हरिद्वार के बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है वहीं वे अपने भविष्य के लिए भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार में हजारों बच्चे बास्केटबॉल खेल से जुड़कर के लगातार हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं, और वह दिन दूर नहीं जब हरिद्वार के ये प्रतिभावान और होनहार बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। इन खिलाड़ियों में अभिषेक चुंघ, अदिति देव श्रीवास्तव, नमन सैनी, कार्तिकेय सैनी, तुशांत चौधरी, अयान बत्रा, क्षितिज, आरव खान, ऋषभ व अविश टीम कोच आलोक चौधरी और लक्ष्य शर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button