हरिद्वार

खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे, किया मित्र पुलिस का धन्यवाद

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। आज शुक्रवार को जनपद हरिद्वार के सीसीआर भवन में आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर आमजन एवं यात्रियों के खोए हुए विभिन्न कंपनियों के 3 सौ 53 मोबाइल फोन वापस लौटकर मोबाइल फोन मालिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है।
गौरतलब है कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 55 लाख रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। इसमें से कई मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं। उक्त खोये हुए मोबाइल की ढूंढ के लिए साईबर सेल टीम द्वारा जनपद के सभी थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण व सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद लेते हुए कड़ी मेहनत के दम पर देश के विभिन्न कोनों से मोबाइल बरामद किए है। इसी दौरान प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया।विगत वर्ष से खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक कुल 01 करोड़ 61 लाख बाजार कीमत के कुल 1376 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आईजी गढ़वाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल बरामद करना समग्र टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button