हरिद्वार

अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए स्थापित हुए चेक पोस्ट

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। शासन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के नदी तल क्षेत्रों में स्थित बालू, बजरी, बोल्डर, आरबीएम के स्वीकृत खनन पट्टों, खनन अनुज्ञापों (स्वीकृति के उपरान्त) के धारकों से पट्टा धनराशि/अपरिहार्य भाटक की वसूली के लिए ई-निविदा सह, ई-नीलामी के माध्यम से चयनित उच्च बोलीदाता कम्पनी पाॅवर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा जनपद के अमानतगढ़, चिड़ियापुर, रायसी, बंजारावाला ग्रन्ट में बाॅर्डर चैक पोस्ट तथा इब्राहीमपुर, कांगड़ी, जिया पोटा, पदार्था उर्फ धनपुरा, शाहपुर, लक्सर, रायपुर, बेरपुर, तेलपुरा में आन्तरिक चैक पोस्ट स्थापित की गई हैं, कंपनी द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जाएगी इससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button