हरिद्वार

नशा तस्कर से 27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक बरामद, एक आया गिरफ्त में

दोनों भाई घर से ही चला रहे थे युवाओं में जहर घोलने का धंधा, फंसे जाल में

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। युवाओं में नशे का जहर घोल रहे नशा तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रानीपुर कोतवाली और सीआईयू पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, 27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, ओर दूसरे नशा तस्कर की पुलिस तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को धरातल पर साकार कर नशामुक्त समाज की स्थापना करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अधीनस्थों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश में कोतवाली रानीपुर एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाषनगर में किराए पर रह रहे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि 27 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ मुख्य नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी ज्वालापुर सुभाष नगर में किराए पर रहकर दोनो सगे भाई स्मैक का धंधा चला रहें थे। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने बैरियर नं. 05 के नजदीक से दबोचते हुए तस्कर के कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। उन्होंने कहा कि गोरखधंधे से अर्जित संपत्ति की कुंडली भी तैयार की जा रही है और शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा एक-एक कर अवैध धंधे करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं, पुलिस लागतार चेकिंग अभियान चलाया कर अपना काम कर रही है। वहीं पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, का० अजय कुमार, का० दीप गौड व का० विवेक गुसांई सहित सी०आई०यू टीम में उप निरीक्षक रणजीत सिंह, एएसआई सुन्दरलाल, है०का मनोज, का० वसीम शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button