हरिद्वार
हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं, बहादराबाद पुलिस की है पैनी नजर, 8 को पकड़ा
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। बहादराबाद थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दौलतपुर में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिस पर बहादराबाद पुलिस द्वारा गांव में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा अन्य अपराध के घटित न होने के दृष्टिगत दोनों पक्षों से सक्रिय 8 उपद्रवियों जो कि किसी भी समय शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं को अंतर्गत धारा 151 crpc के तहत अक्षय पुत्र धर्मेन्द्र उम्र 21 वर्ष, धर्मेन्द्र पुत्र सुग्गन सिहं उम्र 50 वर्ष, अमित पुत्र धर्मेन्द्र उम्र 26 वर्ष, राहुल पुत्र रामकुमार उम्र 27 वर्ष, सचिन पुत्र राजेन्द्र उम्र 24 वर्ष, गुलशन पुत्र गब्बर सिहं उम्र 19 वर्ष, विपिन पुत्र राजेन्द्र कुमार उम्र 35 वर्ष, रवि पुत्र ब्रह्मपाल उम्र 25 वर्ष नि0गण ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा दिनांक 25 जून 2022 की सांय को ग्राम दौलतपुर में एक मोटरसाइकिल से एक महिला को टक्कर लगने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के मध्य तनातनी की स्थिति थी। उपरोक्त व्यक्तियों में से सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर दोनों पक्षों से कुल 8 व्यक्तियों को चिन्हित कर अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। जिनको समय से माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ०नि आन्नद मेहरा, उ०नि हेमदत्त भारद्वाज, का० बारुदत्त जोशी, का० मुकेश नेगी, का० सुशील चौहान मौजूद रहे।