देहरादून

युवाओं को स्मैक बेचने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) कोटद्वार। जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है,जिस क्रम में आज कोटद्वार पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक बंटी-बबली की जोड़ी को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के खिलाफ पूर्व से ही 4 मुकदमे दर्ज है।

पहाड़ के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने को लगातार बाहरी जनपदों से पौड़ी की सीमा में प्रवेश कर यहां नशे का कारोबार करने को सक्रिय नशा तस्करो के खिलाफ पौड़ी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा एवं साक्षी पुत्री पप्पू निवासीगण झूला बस्ती, थाना कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे, जिनके द्वारा उ0प्र0 के बरेली से कम दामों पर स्मैक लाकर कोटद्वार के युवाओं को ऊँचे दामों में बेचा जाता था। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ जनपद में पहले से 4 मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा दोनो की संपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है, जिसका आंकलन होने के पश्चात सम्पति जब्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Related Articles

Back to top button