लक्सर
लक्सर में चोरों के हौसले बुलंद, 2 गांव के 5 घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन बेखौफ होकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बीते 2 दिन पहले भी रात में रुड़की बसेड़ी मार्ग पर आधा दर्जन दुकानों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें अभी भी पुलिस के हाथ खाली थे। वही एक बार फिर देर रात अज्ञात बेखौफ चोरो ने लक्सर के रायसी गांव और नगला खिताब गांव के 5 घरों में नगदी और जेवर सहित लगभग 70 लाख रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सवाल बहुत बड़ा है कि जब लक्सर पुलिस रात दिन क्षेत्र मे गश्त कर रही है तो इसके बावजूद रात में बेखौफ होकर चोर चोरी की घटना को क्षेत्र में अंजाम दे रहे हैं, जो कि लक्सर पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। कि पुलिस किस तरह अपनी ड्यूटी निभा रही है जो कि अपने आप में एक बड़ा सवाल है। वही लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है घरो मे चोरी होने की जानकारी मिली है, जिसमें तहरीर आने पर एफ०आई०आर दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।