पिरान कलियर

07 माह से फरार गोकशी का अभियुक्त कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। जनता ब्रिक फील्ड रुडकी रोड बाजूहेडी रोड के पास मिली सूचना पर गोकशी करते हुए अभियुक्त सलमान व अन्य के फरार हो जाने पर वादी उ०नि अश्वनी बलूनी द्वारा मु0अ०सं 238/2023 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था व 21 नम्बर को मिली गोकशी की सूचना पर राँघडवाला जंगल से अभियुक्त सलमान का फरार हो जाना व अन्य अभियुक्त के पकडे जाने पर उ०नि उमेश कुमार द्वारा थाना हाजा पर मु०अ०सं 454/2023 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था व 20 जनवरी को मेहवड कला शमशान घाट के पास अभियुक्त सलमान द्वारा गोकशी की गई व वहाँ से फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में वादी उ0नि हेमदत्त भारद्वाज द्वारा थाना हाजा पर मु०अ०सं 16/2024 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था। अभियोगों में नामित अभियुक्त सलमान लगातार फरार चल रहा था तथा अपनी मौजूदगी छुपा रहा था जिसमें पूर्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई परंतु शातिर किस्म का था वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था थानाध्यक्ष पिरान कलियर दिलबर नेगी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिस पर 05 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि सलमान एक बछडे को लेकर मेहवड पुल से नहरों के बीच रास्ते से जा रहा है जिस सूचना पर उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज द्वारा पुलिस बल एकत्र कर अभि0 सलमान को गिरफ्तार किया गया। जिसको नियम अनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है अभियुक्त लगातार सात महीने से फरार चल रहा था व तीन घटनाओं को कारित कर चुका था पूर्व में भी अभि० के विरुद्ध थाना हाजा पर अभियोगह पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त
सलमान पुत्र नसीम मंगलौरी निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 26 वर्ष।

पुलिस टीम
व०उ०नि आमिर खान
उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
हे०का अलियास अली
हे०का सोनू कुमार
हे०का भीमदत्त
का० जितेन्द्र सिंह
का० विक्रम चौहान

Related Articles

Back to top button