हरिद्वार

सरस्वती पूजा को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था की तैयारी शुरू, आज होगी बैठक

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से चतुर्थ सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर है। इस कड़ी में पूर्वांचल उत्थान संस्था, सरस्वती पूजा आयोजन समिति की बैठक आज बुधवार फरवरी 2024 को सांय 4 बजे श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार में आहुत की गई है। जिसमें सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। बताया गया कि बैठक के दौरान सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी। कार्यक्रम में पहली बार मां सरस्वती की प्रतिमा बाहर से मंगाई जा रही है। मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना के उपरांत पूर्वांचल परिवार के नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न होगा। सांयकाल में आशीष कुमार झा एवं रंजीता झा के नेतृत्व में स्थानीय एवं पूर्वांचल परिवार से जुड़े कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अगले दिन हवन पूजन के उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य बीएन राय, सीए आशुतोष पांडेय, काली प्रसाद साह, कामेश्वर यादव, आशीष कुमार झा, रंजीता झा, अबधेश झा, डॉ नारायण पंडित, सुनील सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम का स्वरूप तय होगा।

Related Articles

Back to top button