हरिद्वार

दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार के पीली पड़ाव गाँव में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणो द्वारा सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने की समस्या से अवगत कराया गया, इसके संबंध में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को नियमानुसार संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाए जाने के हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीणों द्वारा बारात घर बनाए जाने की मांग की गई जिसके संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गई एवं विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, नायब तहसीलदार मधुकर जैन, राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक रामनाथ, देवेश घिल्डियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज चौहान एवं अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button