देहरादून

42 साल बाद मोदी सरकार में लागू हुई वन रैंक वन पेंशन: चौहान

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के द्वारा किये जा रहे एतिहसिक कार्यों को भी उनके कार्यकाल की शुरूआत बता रही है जो कि हस्यास्पद है। वन रैंक वन पेंशन को कांग्रेस काल में बनी योजना पर कांग्रेस के दावे पर उन्होंने कहा कि मामला 1972 से चला आ रहा था, लेकिन इसे लागू होने में पूरे 42 साल लग गये। यह 2014 तक यह लागू नहीं हुआ। इस दौरान कांग्रेस की सरकार सैनिको को गुमराह करती रही। यूपीए सरकार की विदाई के समय उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन के लिए महज 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर खानापूर्ति कर दी। जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आई तो वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया। अब तक भाजपा सरकार ने इस योजना के तहत 42 हजार करोड़ रुपये जारी कर चुकी हैं। 20 लाख के लगभग पूर्व सैनिक अब तक इस योजना का लाभ उठा चुके है और उत्तराखंड में भी लगभग 1.16 लाख भूतपूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सेना का मनोबल क्या था यह सब जानते हैं। आज सैनिको के लिए आधुनिक हथियार और तमाम सुविधाएं दी जा रही है तो सैन्य परिवारों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिको के लिए भी कई योजनायें सन्चालित की जा रही है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने रक्षा के साजो-समान की कोई खरीद नहीं हुई, रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के कोई प्रयास नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि सड़क, रेल और हवाई यातायात सहित क़ृषि क्षेत्र में भी मजबूत ढांचा विकसित हो रहा है, लेकिन कांग्रेस अब मुँह सिकोड़ कर बैठी है और इसी कारण वह प्रगति को पचा नहीं पा रही है।

Related Articles

Back to top button