देहरादून

खबर का हुआ असर: हरिपुर कलां में आश्रम एवं होटल के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों पर रायवाला पुलिस की कार्यवाही

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के थाना रायवाला क्षेत्र में हरिपुर कलां में बने आश्रम एवं होटल के बाहर सड़क पर ही बड़े बड़े वाहन खड़े किए जा रहे थे। जिससे आए दिन यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था व स्कूल के बच्चों को आने जाने पर रास्ता नहीं दिया जाता था, जिसकी खबर हरिद्वार की गूंज, HKG NEWS पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

जिस पर तत्काल प्रभाव से रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह द्वारा संज्ञान लिया, जिस पर बिरला फार्म चौक पर बने होटल के बाहर सड़क पर ही खड़ी बसें व अन्य वाहनों को सड़क से हटवाया गया व ऑटो रिक्शा चालकों को भी हिदायत दी गई, कि किसी भी तरह से आश्रम या होटल के बाहर सड़क पर अपना वाहन खड़ा नहीं करेगें। यदि कोई भी वाहन चालक सड़क पर वाहन खड़ा करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी ओर गीता कुटीर चौकी प्रभारी बिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही साथ उन्होंने स्थानीय जनता को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह से सड़को पर वाहन खड़े नहीं होने दिए जायेंगे। यदि पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button