हरिद्वार

सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी

वेद प्रकाश चौहान सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सेना के जवानों के दुर्घटना में शहीद होने के बाद हर तरफ शोक की लहर है। इसमें शहीद हुए सीडीएस और अन्य सेना के जवानों को सरकारी कार्यालयों में भी श्रद्धांजलि दी गयी। इसी कड़ी में हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव उत्तम सिंह चौहान सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 सेना के लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से पूरा देश शोकाकुल है। जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे। जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। जनरल रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे। देश की आन बान के लिए श्री रावत ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया। सभागार में दो मिनट का मौन रखते हुए सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्रद्घांजलि देने वालों में अधिशासी अ‌भियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अ‌भियन्ता, तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button