लक्सर

लक्सर तहसील दिवस में जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने सूनी जन समस्याएं

लक्सर के 40 हजार किसानों को दे चुके 32 करोड रुपए का मुआवजा, ढाई करोड़ और करेंगे ट्रांसफर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में आज जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी और सीडीओ प्रतीक जैन ने जन समस्याओं को सुना जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया तहसील दिवस में 82 शिकायत दर्ज हुई है, जिनमें से ज्यादातर शिकायतें किसानों से संबंधित है जिनको एक हफ्ते के अंदर अंदर निस्तारण करने के निर्देश लक्सर एसडीएम को दिए गए हैं, साथ उन्होंने बताया कुछ किसानों की शिकायतें ऐसी भी आई है, जिनका कहना है उन्हें मुआवजा कम मिला और वही कुछ किसानों का कहना है कि उन्हें मुआवजा अभी तक मिला ही नही जिस पर उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों के मुआवजे की बात है हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में 40 हजार किसानों को 32 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में बाटे गए हैं और आज एक ओर डिमांड लक्सर एसडीएम द्वारा भेजी गई है, कि लक्सर तहसील क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं जिसमें कुछ किसान मूवाजे के बिना रह गए हैं, और ढाई करोड़ की मूवाजे की मांग रखी गई है जिस पर उन्होंने आज ही लक्सर तहसील में ढाई करोड रुपए ट्रांसफर करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा जो किसान कह रहे हैं कि उन्हें मुआवजा कम मिला है उसके लिए वह एक कमेटी बना रहे हैं, जिसका कमेटी दोबारा सर्वे करेगी अगर सर्वे के आधार पर पता चला कि उन्हें कम मुआवजा मिला है तो उन्हें बढ़कर मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button