रुड़की

सेल्फी का जुनून, गंगनहर में जा गिरे दो छात्र, लापता

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेहवड़ पुल के समीप गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे तीन छात्रों में से दो छात्र फिसल कर गंगनहर में गिरने से डूब गए, जिनकी काफी तलाश की गई, किंतु उनका कुछ अता पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजूहेडी गांव के समीप आरसी कॉलेज के तीन छात्र जिसमें आलोक-22 वर्षीय निवासी बिहार तथा कमल चौधरी-21 वर्षीय निवासी बिहार करीब शाम 5:30 बजे करीब गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में अचानक पैर फिसलने से गंगनहर में जा गिरे। दोनों छात्रों को डूबते देख उनका तीसरा साथी ने काफी शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने गंगनहर में डूब रहे छात्रों को बचाने की कोशिश भी की, किंतु दोनों छात्र गंगनहर की बहती तेज धारा में डूब कर लापता हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पिरान कलियर पुलिस ने जल पुलिस की सहायता से गंगनहर में डूबे छात्रों को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, किंतु उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया।गंगनहर में डूबे दोनों छात्रों की जानकारी मिलने पर आरसीई कॉलेज के छात्रों में गम का माहौल है।

Related Articles

Back to top button