हरिद्वार

भाईचारा रेस्टोरेंट ने किया अपनी माता की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

लोगों से की ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील, बचाई जा सकें किसी की जान: भाईचारा रेस्टोरेंट परिवार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित भाईचारा रेस्टोरेंट स्वामी की माता की द्वितीय पुण्य तिथि पर बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 177 रक्तदाताओं द्वारा शिविर में रक्तदान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गौरतलब है की 13 सितंबर दिन बुधवार को हरिद्वार के ज्वालापुर रेलवे पुलिस चौकी के निकट भाईचारा रेस्टोरेंट के स्वामी की माता की पुण्य तिथि के मौके पर भाईचारा रेस्टोरेंट के समस्त परिवार की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर में पहुंचे कुल 177 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भाईचारा रेस्टोरेंट के परिजनों ने बताया कि रक्तदान शिविर आयोजन में हरिद्वार के ब्लड वारियंटर टीम का पूर्ण रूप से योगदान दिया गया। रक्तदान शिविर में एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश व ज्योलिग्रांट की टीम द्वारा रक्तदान करने के लाभ के बारे में जानकारी दी। वहीं भाईचारा रेस्टोरेंट के पारिवार ने बताया कि आज देश में कई तरह की बीमारियों के चलते बड़े बड़े अस्पतालों में सैंकड़ों मरीज ईलाज कराने पहुंच रहे हैं, जिसमें कई मरीजों में खून की कमी पाए जाने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि उनके मन में यह प्रेरणा आई कि वह अपनी पूज्य माता जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करें, जिससे रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान करने से कई ज़रूरतमंद लोगों को रक्त मिलने से उनको स्वस्थ लाभ प्राप्त होगा। रेस्टोरेंट के स्वामी ने बताया कि भविष्य में भी उनका प्रयास रहेगा कि वह जनहित में अपनी सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शिविर में पहुंचे समस्त टीम एवं रक्तदान करने वाले सभी मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सभी के सहयोग से शिविर का आयोजन सफल हुआ है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें, रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की बचाई जा सके जान। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी गण एवं कर्माचारी व रेस्टोरेंट स्वामी के परिजन एवं मित्रगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button