हरिद्वार

चर्चा: हरिद्वार गंगा घाटों पर दिनदहाड़े नशेड़ियों का लग रहा जमावड़ा

बेखौफ चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थों का नशा कर मां गंगा की मर्यादा को कर रहे तार तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले काफी समय से नशे कारोबारियों की वृद्धि हो रही है, लाखों रुपए कमाने के चक्कर में बाहरी राज्यों से आए नशा तस्करों ने देवभूमि उत्तराखंड में अपने जाल बिछाए हुए हैं जहां उत्तराखंड मित्र पुलिस का भी खोफ नही रह। वहीं हरिद्वार में चर्चा बनी हुई है कि नशा कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि ह के गंगा पर नशा बेचते देखे जा सकते हैं। आसानी से अवैध नशे की बिक्री होने पर नशेड़ी किस्म के लोग गंगा घाटों पर ही नशा करने में मशगूल रहते हैं। जिससे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां एक ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगे हुए हैं वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। आख़िर देवभूमि में इतने बड़े पैमाने पर नशे कारोबार करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो पाती। वहींं हरिद्वार के शहर की गलियों में अवैध शराब का कारोबार भी फल फूल रहा है। उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन को ऐसे नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में सफलता मिल सके।

Related Articles

Back to top button