हरिद्वार

गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के एसो० प्रोफेसर डॉ० शिवकुमार चौहान ने आम आदमी की आय बढाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। खेल को जीवन मे आवश्यक एवं डेली-कार्य के रूप मे सम्मिलित करके खेलों का स्तर बेहतर तो होगा ही, स्वास्थ्य के जुडी छोटी तथा बडी समस्याओं को दूर करने मे भी मदद मिल सकेगी। एक साधारण व्यक्ति को स्वस्थ बनाने मे जिन पोषक तत्वों की जरूरत होती है। उन पर होने वाला खर्च अधिक मंहगा है। जिसे उठा पाना सभी के लिए संभव नही। ऐसे मे खेलों को साधारण से साधारण व्यक्ति के रोजमर्रा के काम के साथ जोडने पर उनके स्वस्थ्य पर होने वाले खर्च मे कमी लाई जा सकती है। जिससे होने वाली बचत से उनके जीवन की अन्य कमियों को पूरा करने मे मदद हो सकेगी। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के एसोशियेट प्रोफेसर डॉ० शिवकुमार चौहान ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे एक पत्र मे फिट इण्डिया मोमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाने की उनकी मुहिम को लाभदायक बताया। पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे एक सुझाव में उन्होने कहॉ कि जन-साधारण की भी खेलों मे सक्रियता बढाने से स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है। इसके लिए ऐसे खेलो का चुनाव किया जाये, जो कम समय मे अधिक मनोरंजक एवं प्रभावशाली हो। सरलतम तथा जटिलतम खेलो का चयन परम्परागत खेलो से तथा कार्य-शैली के अनुसार ड्राफ्ट किया जा सकता है। इस कार्य के लिए एक वृहद कार्य योजना तैयार करते हुये लागू करने की दिशा मे पहल की आवश्यकता है। जिससे साधारण व्यक्ति की आय मे बढोतरी संभव है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से इस विषय पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की मार्मिक अपील की है।

Related Articles

Back to top button