उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मागदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा की अध्यक्षता में 30 नम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा शिविर में उपस्थित विधार्थियों व आमजनमानस को नालसा (आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, आपदा पीड़ितों, यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक/शारीरिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं, आपदा प्रबंधन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में बताया गया और अनुरोध किया गया कि वह सभी नदी-नौलों व अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ रखने का अपने स्तर से प्रयास करें। पर्यावरण संरक्षण हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विघालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।शिविर में स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा से नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा भी निशुल्क जांच की गई। (होम्योपैथिक/ आयुर्वेदिक) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। रक्त दान हेतु ब्लड बैंक अल्मोड़ा उपस्थित रहा तथा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं/स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई एवं स्टाल लगाये गये। शिविर में खण्ड विकास अधिकारी धौलादेवी सुन्दर सिहं दरियाल, तहसीलदार भनोली दीवान सिंह सलाल, जिला शिक्षा अधिकारी एत्रेय सयाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्कर टम्टा आदि अधिकारी, विघालय के प्रधानाचार्य हिमांशु बिष्ट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। शिविर में राजकीय इंटर कॉलेज भनोली के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिव तांडव, पंजाबी नृत्य, कुमाउँनी नृत्य प्रस्तुत किये गए तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय की छात्राओं द्वारा कुमाउँनी नृत्य प्रस्तुत किया गया।शिविर में लगभग 1200 लोग लाभान्वित हुए। मंच संचालन पीएलवी यमुना प्रसाद द्वारा किया गया तथा अल्मोड़ा व भनोली के पैरा लीगल वालियंटर द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर आमजनमानस की सहायता की गई एवं विधिक स्टाल के माध्यम से लगभग 500 निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button