देहरादून

ठेकेदार से बेज्जती का बदला लेने को साथियों संग चुराया ट्रैक्टर-ट्राली, पांच गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) विकासनगर। बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान कीचड़ में ट्रैक्टर फसाने पर ठेकेदार द्वारा की गई बेज्जती से नाराज़ मजदूर द्वारा अपनी बेज्जती का बदला लेंने को अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में 2 तमंचों की नोक पर ट्रैक्टर के पास सो रहे मजदूरों को डरा धमकाकर व रस्सी से बंधक बनाकर ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर लिया। कोतवाली विकासनगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अभियुक्तो को ट्रैक करते हुए पांचो अभियुक्तो को ट्रैक्टर-ट्राली सहित सहारनपुर में सब्दरपुर गावं के पास से गिरफ्तार किया है।

जानकारी हो कि बीती 3 नवंबर को वादी इस्तकार पुत्र लियाकत निवासी-ग्राम कुरैशी मोहल्ला, जीवनगढ ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मजदूरों को डराया-धमकाया व उनको रस्सी से बांध उनका ट्रैक्टर मय ट्रॉली संख्या–यूके16 बी-4067 महेन्द्र 575 रंग लूट कर ले गये।कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियुक्तो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामला उ०नि अर्जुन सिंह गुसाईं,चौकी प्रभारी डाकपत्थर को सुपुर्द किया गया था।

अभियुक्तो द्वारा वादी के मजदूरों को बंधक बनाकर सम्पूर्ण घटना को अंजाम देना उनकी शातिर अभियुक्त होने का प्रमाण दे रहा था,जिसके तहत पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा कोतवाली विकासनगर व एसओजी देहरादून की टीम गठित करते हुए अभियुक्तो की धरपकड़ प्रारम्भ की। पुलिस टीम व एसओजी द्वारा अपने अपने स्तर पर अपने मुखबिरी तंत्रो को सक्रिय किया गया व घटनास्थल के आसपास के तकरीबन 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान पुलिस टीम को जनपद के सीमांत क्षेत्र दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरों में 3 नवंबर की रात को चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली दर्रारेट से गुजरता दिखाई दिया, जिसमें दो लोगों का सवार होना तथा वाहन बिना लाईट के संचालित किया जाना पाया गया गया।पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के आधार पर अभियुक्तो को फॉलो करते हुए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों अलीपुरा, माणकमउ व अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर में सब्दरपुर गावं जाने वाली रोड पर बने अन्डर पास से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्राली व घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 14 बी क्यू 9333 वर्ना कार के साथ 05 अभियुक्तों (1) आशु (23) पुत्र कवंर पाल निवासी-ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ०प्र (2) मोहित (25) पुत्र महिपाल निवासी- ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0(3)-सुमित (24) पुत्र करम सिंह निवासी- ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ०प्र, (4)-शिवम(18) पुत्र जसवीर निवासी-अलीपुरा थाना गंगोउ उ०प्र (5)-मोहित उर्फ मोनू(23) पुत्र राकेश तोमर निवासी-सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त आशु व मोहित के कब्जे से एक-एक अदद अवैध देशी तमंचा व 2-2 जिन्दा कारतूस बरामद किये।

पुलिस कप्तान ने बताया कि आशू पहले वादी इस्तकार, जो ठेकेदार है, का ट्रैक्टर चलाता था। एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड में फंस गया था, जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार द्वारा उसे गालियां, काफी भला बुरा व काफी जलील किया गया। जिस पर अभियुक्त आशु द्वारा वादी से बदला लेने को अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी करने की योजना बनाई थी। और घटना वाले दिन तड़के सुबह 1 बजे 02 देशी तमंचो के साथ ट्रैक्टर के पास रह रहे तीन मजदूरों को डरा धमकाकर उन्हे बंधक बनाते हुये ट्रैक्टर- ट्रॉली को लूट कर सब्दरपुर जनपद सहारनपुर में छिपा दिया। अभियुक्त आज उस ट्रैक्टर ट्रॉली को बेचने की फिराक में थे, पर उससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गयी।

Related Articles

Back to top button