हरिद्वार

शारदीय कावड़ मेले व्यवस्थाओं को एसएसपी ने परखा

24 घंटे मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के रखी जाएगी निगरानी: एसएसपी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। 8 मार्च को होने वाली शिवरात्रि जल को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है, और मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुट गए हैं। तो वहीं चन्डी चौकी क्षेत्र में लगने वाले प्रसिद्ध शारदीय कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के लिए मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बारीकी से परखा। मंगलवार के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी मेला परिसर पहुंचे जहां उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया किया 24 घंटे मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए। मेला के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही कोई असुविधा पैदा ना हो जिसके लिए क्षेत्राधिकारी यातायात और क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान कहा मेला को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए अराजकता या अशांति फैलाने फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button