रुड़की

निशुल्क नेत्र जांच के साथ ही आरआईटी कैंपस पुहाना स्थित शिविर में रक्तवीरों ने किया रक्तदान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रूडकी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुहाना एवं हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, पुहाना के द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन रूडकी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में आयोजित किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में लगभग पचास से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान के साथ अन्य फैकल्टी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ इस रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। इस शिविर के साथ हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच निःशुल्क की गई। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में डॉक्टर प्रवीण कुशवाहा, पूजा दोसाद, नेहा कुमारी व विकास कुमार के साथ-साथ बीएमएलटी व ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। रक्तदान शिविर व निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर पराग जैन ने अपनी शुभकामनाएं दी। इस रक्तदान शिविर में रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान के साथ-साथ कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हर्षित गौतम और प्रदीप कुमार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। यह रक्तदान शिविर राजकीय रक्तकोष, उपजिला चिकित्सालय, रुड़की के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें रक्तकोष की ओर से डॉक्टर रजत सैनी, पवन कुमार कश्यप, वीरेंद्र रावत, कुमारी दीपशिखा, विनीत कुमार, रजनी आर्य एवं वसीमा ने अपना पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोगी संस्था चिरंजीवी एसोसिएट्स के जनसंपर्क अधिकारी ने रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, हिमालयन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं रक्तकोष उप जिला चिकित्सालय, रुड़की का आभार व्यक्त कर आशा व्यक्त की, कि उनका सहयोग समाज को सदा इसी प्रकार मिलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button