रुड़की

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने कोविसिल्ड की दूसरी डोज लगवा जाने के बाद आम नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देश में दस्तक देने की आहट से एक बार फिर कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी तथा मास्क लगाना आवश्यक हो गया है।राज्य एवं देश में कोरोना संक्रमितों के मरीज मिलने के बाद कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र बेहतर उपाय है, जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें तुरंत दूसरी डोज लगवा लेनी चाहिए तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी के साथ ही मास्क भी अब बहुत जरूरी है। मास्क अवश्य लगाएं, मास्क लगाए बिना घर से बाहर ना निकले। नाक व मुंह को गंदे हाथों से ना छुएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। नियमित रूप से हाथ धोने के लिए साबुन पानी एवं सैनिटाइज का प्रयोग करते रहे। अनावश्यक यात्रा से बचें और जरूरी काम से ही निकले एवं भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को कोरोना मुक्त बनाने के अभियान का हिस्सा बने।

Related Articles

Back to top button