लक्सर

लक्सर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचे फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी

फायरिंग और पत्थर बाजी में एक युवक भी हुआ था घायल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पत्थर बाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर-अंदर धर दबोचा। बता दे शाम रात लक्सर के बहादुरपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए पत्थर बाजी व फायरिंग की घटना में वादी नरेश कुमार द्वारा अपने बेटे की आंख में छर्रे लगने के मामले में लक्सर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था, पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेद्र डोबाल द्वारा लक्सर पुलिस को असमाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गए, जिसपर लक्सर सीओ मनोज कुमार ठाकुर व कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में गठित लक्सर पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खगाले हुए 24 घंटे के अंदर अंदर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया तीनो आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोका सहित मोटर साइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया तीनी आरोपी ललित उर्फ पासा पुत्र मुनेश, उज्वल गोयल पुत्र भूषण उर्फ विकास, और विवेक पुत्र विजेंद्र लक्सर के खेड़ी कला और अकोढा कला गांव के निवासी है जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है साथ ही उन्होंने बताया घटना में शामिल अन्य तीन ओर आरोपियों की तलाश की जारी है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायगी। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई कर्मवीर सिंह, एसआई दीपक चौधरी, हेड कांस्टेबल अरविन्द भाटी, कांस्टेबल मंदीप सिंह, सहित कांस्टेबल अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button