देहरादून

कोटद्वार पुलिस ने दबोचा तीन मोटर साइकिल सहित चोर

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून/पौड़ी। उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाई रही है। जिसमें पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में लगातार पुलिस टीम के साथ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। वहीं आज पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के दिशा निर्देश में फिर एक बार कोटद्वार पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार कोतवाली में वादी मनोज बिष्ट पुत्र स्व० योगेंद्र सिंह बिष्ट निवासी निम्बूचौड़ कोतवाली कोटद्वार पौड़ी द्वारा सूचना दी थी, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर UK 15 6162 चोरी हो गई है। सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मोटर साइकिल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्वेता चौबे द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया था। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किए गए व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत चोरी की घटना में संलिप्त विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष के कब्जे से अभियोग उपरोक्त से संबंधित वाहन व उसकी निशानदेही पर दो अन्य वाहनों के साथ विधि विवादित किशोर को बीएलई रोड कोटद्वार से गिरफ़्तार किया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त ने बताया कि उसके साथ एक अन्य साथी सुजल पुत्र प्रकाश, निवासी झंडीचौड़, कलालघाटी कोटद्वार भी इन चोरियों में शामिल है। एक मोटर साइकिल जो कि बेला डाट कोटद्वार से चोरी की गई थी, वह मोटर साइकिल उसके साथी सुजल के पास है। कोटद्वार पुलिस ने बताया माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, मुख्य, आरक्षी हेमन्त कुमार, आरक्षी चंद्रपाल व आरक्षी हाकम सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button