देहरादून

लगातार बड़ रही गर्मी के साथ ही चारधाम यात्रा में यात्रियों की भी रिकार्ड तोड़ भीड़

दिन भर हरिद्वार की सड़कों पर वाहनों के खड़े रहने से लग रहा जाम, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। इस साल बढ़ती गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है, हर दिन बढ़ती गर्मी ने हर किसी का बुरा हाल कर दिया है दोपहर को गर्म हवाओं से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं छोटे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में भी पसीने छूट रहे हैं। वहीं उत्तराखंड चार धाम यात्रा में आने वाले भारी संख्या यात्रियों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं जहां उत्तराखंड पुलिस प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगातार बेहतर व्यवस्थाओं का प्लान तैयार किए गए थे। तो वहीं उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में लगातार भारी संख्या में यात्रियाें की बढ़ती भीड़ से व्यवस्थाओं में भी बड़ी दिक्कत बनती नज़र आ रही है। वहीं 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में क्षमता से अधिक यात्रियों के पहुंचने से उत्तराखंड पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाओं को लेकर बड़ी चुनौती बनी हुई है। जबकि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार व अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा स्वयं चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बनाने में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए यात्रा मार्गों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं अत्यधिक भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन द्वारा यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश एवं अन्य स्थानों पर ही ठरहने के निर्देश दिए गए हैं व बिना रजिस्ट्रेशन कराए यात्रियों को यात्रा मार्ग पर लगे बैरियर से आगे नहीं जाने के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बिना रजिशट्रेशन यात्रियों को भी यात्रा के आदेश दे दिए गए हैं। जबकि हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश से यात्रा मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। वहीं हरिद्वार की सभी वाहन पार्किंग खचाखच भरी हुई हैं जिस कारण, मुख्य शहर की सड़कों पर व गलियों तक की सड़कों पर बड़े बड़े वाहनों के खड़े होने से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। व हरिद्वार की मुख्य सड़कों पर व भूपतवाला, खड़खडी, एवं सप्तऋषि मार्ग, शांतिकुंज मार्ग पर दिन भर वाहनों के खड़े रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों को एवं स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को भी जाम में फंसे रहने से काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। लेकिन हरिद्वार में भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही एवं शहर में दिन भर वाहनों के खड़े रहने से काफ़ी दिक्कत बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button