हरिद्वार

गुरु नानक ने दिया मानवता संदेश, संदेश को चारों ओर फैलाएं: प्रशांत राय

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के मानवता संदेश को चारों ओर फैलाने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि लोगों के बीच नफरत का भाव समाप्त होकर प्रेम और सौहार्द की भावना विकसित हो सके। बताते चलें कि प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को सिख समाज की ओर से शिवालिक नगर क्षेत्र में गुरु नानक की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गई। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय ने प्रभात का स्वागत करते हुए लोगों से नानक देव के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने पंच प्यारो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। प्रशांत राय ने कहा कि गुरु नानक देव के जन्मदिन के अवसर पर हमें मानवता की भावना विकसित करते हुए भाईचारे का संदेश चारों ओर फैलाने का प्रयास करना चाहिए। गुरु नानक देव ने अपना जीवन मानवता को समर्पित कर दिया था। अपने जीवन काल में गुरु नानक देव ने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की। सिख धर्म मानवता की शिक्षा देता है और सभी लोगों को इसका अनुसरण करते हुए गुरु नानक देव को याद करना चाहिए। इस मौके पर सरदार जसविंदर सिंह बरार, पवन ठाकुर, भाई हरजीत सिंह, रणधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, जिला सोशल प्रभारी पुलकित गोयल रानीपुर अध्यक्ष पवन ठाकुर रानीपुर उपाध्यक्ष पवन धीमान, जिला अध्यक्ष युवा रणधीर सिंह अमरजीत सिंह राव जुबेर शाहनवाज अली सनोबर अंसारी अनीश यादव सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता, रघुवीर सिंह पवार अजय राय मुकेश चौधरी, महावीर, आकाश चौहान, राकेश लोहाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button