हरिद्वार

आल इंडिया डांस कंपटीशन ड्रीम सीजन दो का हुआ आयोजन

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन दो का हरिद्वार ऑडिशन का आयोजन वी बॉयज डांस सेंटर कनखल में किया गया, जिसमे रुड़की से सोनू कुमार एवं मनीषा हलदार तथा देहरादून से समीर एवं सूरज थापा, रोहित कुमार प्रोडक्सन जज के रूप में उपस्थित रहें। वी बॉयज डांस सेंटर कनखल के संचालक विशाल चंचल ने कहा कि शो का उद्देश्य देश की प्रतिभा को उत्तम मंच प्रदान करना है| उन्होने कहा कोरोना महामारी की वजह से यह सीजन के ऑडिशन बहुत देर से किया जा रहा है। आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन भारत में सबसे प्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक है। उन्होने कहा कि अगर कोई भी शो के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विशाल ने कहा कि हम सकारात्मक वातावरण में नृत्य की शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करते हैं। हमारे सेंटर में विभिन्न प्रकार के नृत्य सिखाए जाते हैं। उन्होने कहा फ़ाइनल में विकास चंचल, शुभम एवं यथार्थ जज की सीट लेंगे। वी बॉयज डांस सेंटर कनखल के सह संचालक सौरभ सिंह ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो, डांस ड्रीम सीजन 2 के साथ वापस आ गया है, यदि कोई भारत के सबसे बड़े डांस प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने का सपना देखते हैं, तो डांस ड्रीम सीजन 2 ऑडिशन शुरू हो चुके है। उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी नृत्य में अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए हम ऐसा मंच मुहैया करा रहे हैं। इस अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी उपस्थित रही। उन्होने कहा कि भारत परम्पराओं व संस्कारों का देश है प्रत्येक भारतीय समाज और परम्पराओं से जुड़ा है। समाज और देश को सुदृढ़ करने में नृत्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। नृत्य मानव जीवन को नैतिक कर्तव्यों की ओर उन्मुख करता है। नृत्य कलाकार मंच प्रदर्शन करता है, जिससे जन सामान्य इसका पूर्णता से आनन्द लेते है। इस अवसर पर 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें अक्षरा, अदिति ठाकुर, गीतिका, अथर्व, अनुश्री चौहान, आराध्य, हरमन सिंह एवं शानवी ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button