पिरान कलियर

दरगाह क्षेत्र का बुरा हाल, मेला क्षेत्र में लगे कूड़े के अंबार, डेंगू का खतरा

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। जहां उत्तराखंड के कई जिलों में डेंगू ने अपना डंक फैला रखा है, तो वहीं सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहां साबिर पाक के सालाना उर्स का आधी अधूरी तैयारीयों के साथ आगाज हो चुका है। जानकारी के मुताबिक दरगाह व मेला क्षेत्र में सफाई ठेकेदार का कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना है। वही सोलापुर रोड पर आसपास के दुकानदारों का कहना है की 2 दिनों से यहां पर कोई कूड़ा उठाने वाला नहीं आया। जहां सफाई व्यवस्था का जिम्मा दरगाह से ठेकेदार को दिया गया है, तो वहीं ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ठेकेदार मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं, आप फोटो से ही अंदाजा लगा सकते हैं की दरगाह क्षेत्र में चारों ओर कूड़े व गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, लेकिन सफाई ठेकेदार व उसके कर्मचारी इस और ध्यान देने को तैयार तक नहीं। साथ ही साथ आप देख सकते हैं। यह दरगाह का रुड़की रोड पर मेन गेट हैं जहां की स्थिति ऐसी है मानो यहां पर सालों से सफाई ना हुई हो, अब देखना यह होगा कि क्या दरगाह प्रशासन गेट के बाहर लगे कूड़े के अंबार का संज्ञान लेता है, या नहीं ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button