हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में बड़ी आस्था के साथ गणेश चतुर्थी उत्सव की चल रही तैयारियां

हरिद्वार मुख्य शहर व आस पास के क्षेत्रों में कल बड़ी धूमधाम से विराजमान किए जाएंगे गणपति बप्पा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्री गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। जिसमें आज सुबह से ही हरिद्वार के कई मुख्य बाजार एवं आस पास के स्थानों पर भगवान श्री गणेश की बड़ी ही सुन्दर प्रतिमाएं की दुकानें सज गई हैं। वहीं श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को लेकर कल विधिवत पूजन कर विरजमान किए जाएंगे। आपको बता दें कि पूरे भारत वर्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें मन्दिरों के साथ ही श्रद्धालुओ द्वारा अपने अपने घरों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं विराजमान कर पूजन करते हैं। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी गणेश चतुर्थी उत्सव बड़ा ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है। चारों ओर गणेश चतुर्थी की धूम रहती है, मुख्य मंदिरों सहित हरिद्वार के आस पास के क्षेत्रों में श्रद्धालु भगवान श्री गणेश को विराजनान कर पूजन करते हैं। जिसमें श्रद्धालुओ द्वारा भजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, भजन गायकाें द्वारा रात्रि में भजन कार्यक्रम किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भी भजनों का आनन्द लेने पहुंचते हैं।

Related Articles

Back to top button