पिरान कलियर

लालच के भंवर में फंस एक को गंवानी पड़ी जान, 48 घंटे के भीतर हत्यारोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। लालच के भंवर में फंस एक को गंवानी पड़ी जान शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश न पिरान कलियर थाना मुकदमा पंजीकृत कराया कि उसके पिता अलताफ और हसनैन को जिशान ने नहर में धक्का मारकर डुबा दिया है, जिसमें हसनैन बच गया है। घटना के संबंध में तत्काल थाना कलियर पर मु0अ0सं0 06/2024 धारा 302, 307 भादवि पंजीकृत कर अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीम गठन करते हुए वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करते हुए घटना के तत्काल सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक पहलू पर जांच करते हुए मैन्युअल पुलिस के आधार पर अथक मेहनत व कड़ी परिश्रम से 48 घंटे के अंदर दिनांक 16/01/24 को अभियुक्त जिशान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और जिशान को पैसों की आवश्यकता थी तो जिशान के द्वारा अलताफ को बताया गया कि वो 41 दिन की एक ऐसी इबादत कर रहा है जिसमें एक बैग (थैला) के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा जिसे लिखकर बेग के अंदर रखने से बेग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें, उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं उसके बाद वे रुपए खत्म हो जाएंगे, जिशान की बातों पर अल्ताफ को पूरा विश्वास होने पर लगभग एक-डेड महीने पहले जिशान ने साढ़े चार लाख रुपए लाने के लिए कहा था, उसके बाद जिशान, अल्ताफ भाई और इनका एक जानकार हसनैन तीनों कलियर आए थे ओर इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा, और अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका घर जाकर पूरा काम किया जायेगा, फिर तीनो वापस घर आ गए थे। अल्ताफ के पैसे जिशान ने सारे अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे, परन्तु अल्ताफ जिशान से पैसो का तकाजा कर रहा था तो जिशान ने एक योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है, हम लोगों को दुबारा कलियर जाना पड़ेगा, दिनांक 13.01.2024 को सभी लोग कलियर आ गए और इल्मी पढ़ाई के लिए दोनों को लेकर नहर के किनारे बैठ गया ओर पढ़ाई का ढोंग करने लगा ओर दोनो को आंखे बंद करने को कहा, फिर मौका देख अल्ताफ को नहर मे धकेल दिया ओर फिर हसनेन को भी धकेला लेकिन वो संभल गया और जिशान मौके से बैग लेकर भाग निकला था, मृतक के शव की स्थानीय पुलिस, जल पुलिस तथा एसडीएफआर द्वारा तलाश की जा रही है।

टीम थाना कलियर
1.प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह
2.व०उ०नि आमिर खान
3.उ०नि महिपाल सैनी
4.उ०नि उमेश कुमार
5.हे०का सोनू कुमार
6.हे०का रविन्द्र बालियान
7.का० अमित कुमार
8.का० वसीम अहमद

Related Articles

Back to top button