हरिद्वार

रेल चौकी पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध चालान कर की कार्यवाही

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी पुलिस ने क्षेत्र में दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण करने पर पुलिस द्वारा चालान कर कार्यवाही की गई। वहीं दूसरी ओर सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करने वालों पर भी पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आज रेल पुलिस चौकी क्षेत्र के कटहरा बाजार एवं रेलवे रोड पर कुछ दुकानदारों द्वारा बाहर सामान लगा कर अतिक्रमण करने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस पर आज ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह द्वारा रेल पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रेलवे रोड, कटहरा बाजार, आर्य नगर चौक के आस पास दुकानदारों द्वारा सामान, फड़ ठेला लगाने वालों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई व सभी अतिक्रमण करने वालों को सख़्त हिदायत दी गई कि भी तरह से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा यदि कोई भी दुकानदार फड़ ठेला वालों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सड़क किनारे ई रिक्शा खड़ा करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 27 चालान करने के साथ ही 6750 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में रेल पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र तोमर, कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कांस्टेबल हसलवीर रावत व कांस्टेबल रविंद्र वर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button